देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनन्द वर्धन को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी वर्धन मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की जगह लेंगे।
राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है। उनके बाद राज्य में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह के रूप में आनन्द वर्धन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आनन्द वर्धन 1 अप्रैल 2025 से उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव के पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
उत्तराखंड शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव रीना जोशी द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि आनन्द वर्धन नवीन पदभार ग्रहण करें। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद राज्य में प्रशासनिक कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी।
साभार- अविकल उत्तराखंड