रामपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले फैसल कमाल उर्फ मुशर्रफ को आज दोपहर 3. बजे के समय किसी अज्ञात नंबर से फोन आया तो फैसल कमाल ने फोन को रिसीव किया फोन रिसीव करते ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने फैसल कमाल को गाली देना शुरू कर दिया उसके बाद पत्रकार फैसल कमाल को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मैने तेरी सुपारी 20,000 हज़ार रुपए में ली है और तुझे जान से मार दिया जायगा पत्रकार फैसल कमल को इस फोन कॉल को सुनकर सदमे में पड़ गए और पूरे मामले की जानकारी रामपुर के समस्त पत्रकारों को दी पत्रकारों ने इस मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र से मिले और कार्रवाई की मांग की विद्यासागर मित्र ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई आश्वासन दिया।