मुरादाबाद: मुरादाबाद में एक अजीब सा मामला प्रकाश में आया। आँखों में आश्रुधारा, पैरों से अपंग 90वर्षीय एक महिला व्हील चेयर पर जब कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंची।
मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट परिसर में एक 90वर्षीय महिला आखों में आंसू लेकर व्हील चेयर पर पहुंची और वहां पर उपस्थित लोगो से जिलाधिकारी कार्यालय का पता पूछने लगी।
आपको बताते ही पूरा मामला क्या हैं
90वर्षीय एक महिला मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट में पहुंची। और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर अपना नाम अजीज फातिमा बताते हुए बोली की साहब मेरा बिजली का बिल बहुत जायदा आया हैं।
अचानक 3000हजार रुपए से जायदा का बिल आया हे। बिल भरने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं ।
काशीराम नगर की रहने वाली अजीज फातिमा ने अपना 3000हजार का बिजली का बिल माफ करने की गुहार लगाई। जिस पर जिला अधिकारी मुरादाबाद ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक्सईएन को उक्त महिला के बिजली के बिल की जांच करा कर महिला की समस्या का समा धन करने के आदेश दिए।
महिला अजीज फातिमा का कहना है कि वह गरीब आवास में रहती है। पहले तो बिल 50 से 60रूपये आता था। अब बिल 300 रूपये आने लगा है।
वृद्ध होने की वजह से से में चलफिर भी नही पाती हूं इसलिए कमाई का कोई साधन भी नही हे। कोई न कोई आस पास का मदद कर जाता है।