अमरोहा: PCS परीक्षा देकर बाहर निकले लारेंस शर्मा की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

अमरोहा :  PCS परीक्षा देने के बाद कमरे से बाहर निकले अभ्यर्थी लारेंस शर्मा की मौत हो गई। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक लारेंस शर्मा बुलंदशहर जिले के गांव तुमडी का निवासी था।

मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लारेंस शर्मा दूसरी पाली की परीक्षा देकर कमरे से बाहर निकल रहे थे। अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। यह घटना थाना रजबपुर के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में घटी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.