अमृतसर: अमृतसर रूरल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी के दौरान गुरसिमरन जीत नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 किलो हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 210 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
एसएसपी चरणजीत सोहल के मुताबिक, यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में पहुंचाई गई थी और इसे पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई किया जाना था। पुलिस को मिली खास सूचना के आधार पर नाका लगाया गया और जब एक संदिग्ध वाहन को रोका गया, तो उसमें से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई।
अमेरिका में बैठे तस्करों से जुड़े थे तार
गिरफ्तार युवक गुरसिमरन अमेरिका में बैठे एक बड़े तस्कर राजू के संपर्क में था। अमेरिका में बैठे इस तस्कर ने गुरसिमरन को एक लोकेशन भेजी थी, जहां उसे हेरोइन की खेप पहुंचानी थी। यह खेप चार बार ड्रोन के जरिए भारत लाई गई थी।
जांच जारी, अन्य तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी
एसएसपी चरणजीत सोहल ने बताया कि घरिंडा थाने की पुलिस ने इस बड़ी ड्रग खेप को पकड़ा है। जांच में अभी तीन और तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह ऑपरेशन अभी भी जारी है और पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।