अमृतसर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अमृतसर एयरपोर्ट पर किया पत्रकार वार्ता

अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का स्वागत करेंगे, दूसरे राज्यों के लिए विशेष इंतजाम

अमृतसर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे और मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि आज रात अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीय नागरिक अमृतसर गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, और मुख्यमंत्री मान उन सभी का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे।

पंजाबियों को घर तक छोड़ा जाएगा, दूसरे राज्यों के लिए रहने और खाने का इंतजाम

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि अमेरिका से आ रहे सभी पंजाबियों को उनके घर तक छोड़ा जाएगा, जबकि दूसरे प्रदेशों से आए भारतीय नागरिकों के लिए एयरपोर्ट पर ही रहने और खाने का इंतजाम किया गया है। इसके बाद, हरियाणा और दिल्ली जाने वालों के लिए गाड़ियां तैयार की गई हैं, जो उन्हें उनके गंतव्य तक छोड़ने जाएंगी।

भाजपा पर हमला, कहा- पंजाब में भाजपा की सरकार नहीं आ सकती

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जितना भी प्रयास कर ले, लेकिन उनकी सरकार का रवैया साफ तौर पर यह दर्शाता है कि पंजाब में भाजपा की सरकार कभी नहीं आ सकती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.