अमृतसर: भारत-पाक सरहद से पाकिस्तानी ड्रोन और हैरोइन की बरामदगी
बी. ओ. पी कलाम डोगर से ड्रोन और हैरोइन की बरामदगी
अमृतसर: भारत-पाकिस्तान सीमा से एक बड़ी बरामदगी का मामला सामने आया है। अमृतसर सेक्टर की बी. ओ. पी कलाम डोगर से बी. एस. एफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) ने एक पाकिस्तानी ड्रोन और एक पैकेट हैरोइन बरामद किया है। यह बरामदगी उस वक्त हुई जब देर रात बी. एस. एफ के जवानों ने सीमा क्षेत्र में ड्रोन की हलचल महसूस की थी।
बी. एस. एफ की सर्च ऑपरेशन में बरामदगी
सुबह के समय, बी. एस. एफ ने इलाके की सर्च शुरू की और वहां से ड्रोन के साथ-साथ एक पैकेट हैरोइन बरामद किया। यह ड्रोन पाकिस्तान से भारत की ओर भेजा गया था, जिसे सीमा पार करने से पहले पकड़ा गया। फिलहाल, बी. एस. एफ के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं, ताकि और कोई संदिग्ध सामान बरामद किया जा सके।
यह घटनाक्रम भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी और सुरक्षा खतरों को लेकर चिंता बढ़ाने वाला है।