अमृतसर: छेहराटा बाजार में देर रात चोरी, लाखों का सामान ले उड़े चोर

अमृतसर, 18 फरवरी – अमृतसर के छेहराटा बाजार में आज तड़के करीब 3:30 बजे चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चार चोर एक कार में सवार होकर आते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नकदी और कीमती कपड़े लेकर फरार हुए चोर
चोरों ने एक दुकान से दो लाख रुपये नकद और करीब पांच लाख रुपये के कपड़े चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ये चोर कार में आए और दुकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे। घटना के बाद से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित दुकानदारों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

स्थानीय व्यापारियों ने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.