अमृतसर: सीआईए स्टाफ वन पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पांच अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
मध्य प्रदेश से लाते थे हथियार, अमृतसर और तरनतारन में होती थी सप्लाई
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश से हथियारों की खेप लाकर अमृतसर और तरनतारन जिले के आपराधिक गिरोहों को सप्लाई करते थे।
गिरफ्तारी और बरामदगी
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा और मानक सिंह उर्फ सन्नी वेल्डिंग और भूपिंदर सिंह उर्फ लाडी शरीफपुरा को कोट मीत सिंह फ्लैट्स के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से दो पिस्तौल (32 बोर) और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।
इसके बाद, पवन कुमार उर्फ शिवा उर्फ मैची निवासी चमरंग रोड, अमृतसर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से दो पिस्तौल (32 बोर), दो जिंदा कारतूस, एक देशी 12 बोर की बंदूक और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पहले से दर्ज हैं 13 आपराधिक मामले
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं:
मानक सिंह उर्फ सन्नी: 4 मामले दर्ज
भूपिंदर सिंह उर्फ लाडी: 6 मामले दर्ज
पवन उर्फ माछी: 3 मामले दर्ज
अदालत से पुलिस रिमांड हासिल, जांच जारी
गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान अन्य साथियों और पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
अमृतसर पुलिस की यह कार्रवाई अपराध और अवैध हथियार तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।