अमृतसर, 10 दिसंबर 2024: भारत-पाकिस्तान सरहद से बीएसएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक पाकिस्तानी ड्रोन और 580 ग्राम हैरोइन बरामद की है। यह कार्रवाई अमृतसर सेक्टर के विभिन्न गांवों में बीएसएफ द्वारा की जा रही सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई।
580 ग्राम हैरोइन बरामद
बीएसएफ जवानों ने गांव बल्लरवाल के पास 580 ग्राम हैरोइन की खेप बरामद की। यह नशीला पदार्थ पाकिस्तान से भारत में लाने की कोशिश की जा रही थी। बीएसएफ की चौकस निगाहों ने इस खेप को समय रहते पकड़ लिया और एक बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया।
पाकिस्तानी ड्रोन बरामद
इसके अलावा, गांव दाओके के पास बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन भी बरामद किया। यह ड्रोन संभवतः सीमा पार से अवैध वस्तुओं को भारत में भेजने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। बीएसएफ ने इसे भी अपने कब्जे में लेकर अपनी सतर्कता का परिचय दिया।
बीएसएफ की सर्च ऑपरेशन जारी
बीएसएफ की तरफ से इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। सीमा पर हो रही इस प्रकार की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और कड़ी निगरानी बनाए रखी जा रही है।