अमृतसर: चेयरमैन फूड कमीशन और टीम द्वारा डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से एक प्रेरणादायक मुलाकात

अमृतसर: डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से डेरा ब्यास में एक आध्यात्मिक मुलाकात हुई। इस मुलाकात में पंजाब स्टेट फूड कमीशन के चेयरमैन श्री बाल मुकुंद शर्मा, कमीशन के सदस्य श्री चेतन प्रकाश धालीवाल, पी.एस. आर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी के प्रधान प्रवीन संधू, सोसाइटी की महासचिव राजदीप कौर मुल्तानी, नवजोत संधू, अर्शदीप सिंह, और ऑस्ट्रेलिया से आए शैक्षणिक संस्थान के मालिक गौरव मल्होत्रा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संदीप कौर शामिल रहे। सभी ने बाबा जी के दर्शन किए और उनसे कुछ निवेदन किए।

मुख्य चर्चा और सुझाव
चेयरमैन बाल मुकुंद शर्मा ने कम्युनिटी किचन की सुचारू कार्यप्रणाली पर चर्चा करते हुए बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के साथ कुछ सुझाव साझा किए। उन्होंने कहा कि अब हम पोषण सुरक्षा (न्यूट्रिशनल सिक्योरिटी) की दिशा में बढ़ रहे हैं और कम्युनिटी किचन में मिलेट-बेस्ड फूड (मोटे अनाज) और पोषक आहार को विशेष रूप से शामिल किया जाना चाहिए ताकि लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके। श्री शर्मा ने औषधीय और हर्बल पौधों से तैयार मसालों को भोजन में सम्मिलित करने और श्रद्धालुओं को मिलेट (मोटे अनाज) की खेती करने के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया।

बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी का अभिमत
बाबा जी ने इस सुझाव पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा करने से धान (चावल) की खेती क्षेत्रफल में कमी आएगी और भू-जल स्तर ऊपर उठेगा। इसके साथ ही मिट्टी की सेहत भी बेहतर होगी।

आध्यात्मिक साहित्य और मां के महत्व पर चर्चा
इसके अतिरिक्त, डेरा ब्यास द्वारा प्रकाशित आध्यात्मिक साहित्य के प्रसार को बढ़ाने के लिए भी निवेदन किया गया। इस दौरान, पी.एस. आर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी चंडीगढ़ (मोहाली) के प्रधान प्रवीन संधू ने अपनी हस्तलिखित पुस्तक “मां का पुनर्जन्म” बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी को भेंट की। बाबा जी ने मां के महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मां का कोई विकल्प नहीं होता। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपनी 96 वर्षीय माता जी को अपने साथ रखते हैं।

समाप्ति और आभार
यह संपूर्ण मुलाकात एक सुखद और प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हुई। बाबा जी का धन्यवाद करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि वे अपनी अन्य निवेदन लेकर भविष्य में पुनः आएंगे। पंजाब स्टेट फूड कमीशन के सदस्य श्री चेतन प्रकाश धालीवाल ने बाबा जी के बहुमूल्य समय के लिए विशेष रूप से उनका आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.