अमृतसर: अमृतसर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, कल रात लगभग 9 बजे एक कारोबारी, रवि महाजन, बाइक पर जा रहे थे तभी एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण वह घायल हो गए और बेहोश हो गए।
हादसे के बाद लूट की घटना
हादसे के बाद कुछ लोग मौके पर पहुंचे और रवि महाजन को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि मदद करने वाले इन लोगों में से एक शख्स ने रवि महाजन की जेब से करीब दो लाख रुपए चुराए और अपनी जैकेट की जेब में डालकर वहां से रफू चक्कर हो गया।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
इस पूरी घटना का खुलासा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुआ। कैमरे में साफ तौर पर लूट और हादसे की पूरी वारदात कैद हो गई, जिससे यह साबित हो गया कि मदद करने के बहाने एक व्यक्ति ने लूट की घटना को अंजाम दिया।