रामपुर: आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज रामपुर में पूर्व मंत्री आज़म खान के आवास पर जा कर उनकी पत्नी से मुलाकात की. मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली. मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से आजम खान और उनके परिवार के साथ राज्य सरकार द्वारा पिछले सात वर्षों में की गई कार्यवाहियों तथा इन मामलों में मौजूदा कानूनी स्थिति के संबंध में चर्चा हुई.
बातचीत के दौरान तंजीम फातिमा ने शासन और प्रशासन द्वारा लगातार उनके और उनके परिवार पर हर प्रकार से अन्याय और अत्याचार किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि उन पर और उनके परिवार के लोगों पर जबरदस्ती खोज खोज कर तमाम फर्जी मुकदमे बनाए गए हैं, जिनमे कानून का दुरुपयोग कर उनके परिवार को फंसाया गया. अमिताभ ठाकुर ने तंजीम फातिमा को अपने और अपनी पार्टी के हर प्रकार से उनके साथ खड़े होने की बात कही.
पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आजम खान और उनके परिवार पर ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज हुए, वह प्रथमदृष्ट्या शासन सत्ता का स्पष्ट दुरुपयोग दिखता है.