चैत्र नवरात्रि के पावन द्वितीय दिवस के अवसर पर हरियाणा की धरती पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2.80 करोड़ हरियाणवियों की ओर से आदिशक्ति माँ भगवती की चुनरी भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
यह आयोजन हरियाणा की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण क्षण बना। मुख्यमंत्री सैनी ने इस अवसर पर कहा कि “हरियाणा वीरों और संतों की भूमि है, जहां धर्म, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का संगम देखने को मिलता है।”
अमित शाह जी ने अपने संबोधन में हरियाणा के लोगों के जोश और भक्ति की सराहना की और कहा कि यह राज्य सदैव देशभक्ति और विकास में अग्रणी रहा है। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तित्व, मंत्रीगण और अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
पूरे प्रदेश में इस आगमन को लेकर भारी उत्साह देखा गया और हरियाणवियों ने अमित शाह जी का ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।