अलवर, 11 फरवरी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान से प्रेरित होकर अलवर में रविवार सुबह टाइगर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन का आयोजन अलवर सांसद खेल उत्सव (ASKU) के तहत प्रताप ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव की विशेष भूमिका रही।
हाफ मैराथन के विजेता
21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में महाराष्ट्र के कालीदास हिरवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 घंटे 5 मिनट में पहला स्थान हासिल किया।
दूसरे स्थान पर राजस्थान पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शेर सिंह रहे, जिन्होंने 1 घंटे 6 मिनट में दौड़ पूरी की।
महाराष्ट्र के संग देव लाटे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
8,000 से अधिक एथलीटों ने लिया हिस्सा
इस आयोजन में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए 8,000 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। मैराथन के चलते अलवर शहर के मुख्य मार्गों पर सुबह 4 बजे से 11 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहा।
टाइगर मैराथन के विभिन्न दौड़ के रूट
21 किलोमीटर हाफ मैराथन रूट
इंदिरा गांधी स्टेडियम → भवानी तोप सर्कल → लेमन ट्री होटल (यू-टर्न) → मिनी सचिवालय → कटी घाटी → अहिंसा सर्किल → सिल्वर ओक स्कूल → चोर डूंगरी → परशुराम सर्किल (यू-टर्न) → स्टेडियम (समाप्त)।
10 किलोमीटर मैराथन रूट
इंदिरा गांधी स्टेडियम → भवानी तोप सर्कल → लेमन ट्री होटल (यू-टर्न) → मिनी सचिवालय → सरस डेयरी → कटी घाटी → अहिंसा सर्किल (यू-टर्न) → स्टेडियम (समाप्त)।
5 किलोमीटर शक्ति रन रूट
इंदिरा गांधी स्टेडियम → भवानी तोप सर्कल → लेमन ट्री होटल (यू-टर्न) → सरस डेयरी → कटी घाटी (यू-टर्न) → स्टेडियम (समाप्त)।
नेताओं ने किया एथलीटों का उत्साहवर्धन
मैराथन के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वन मंत्री संजय शर्मा मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर को पर्यटन और स्वच्छता के मामले में वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा, “फिट इंडिया, हिट इंडिया” के संकल्प को साकार करने के लिए इस प्रकार के खेल आयोजनों को और बढ़ावा दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख बालवीर छील्लर, विधायक सुखवंत सिंह सहित अन्य गणमान्य नेता और अधिकारी भी उपस्थित रहे।