अलवर सदर थाना पुलिस ने कुक की बेटी की शादी में निभाई पारिवारिक जिम्मेदारी, 1 लाख 11 हजार 111 रुपए भेंट किए

अलवर : राजस्थान के अलवर जिले के सदर थाना में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों ने एक अनूठी पहल की है। थाने में खाना बनाने वाले कर्मचारी तेज सिंह की बेटी की शादी में, पुलिस कर्मियों ने उनकी बेटी को भात (मायरा) भरा। इस आयोजन में 1 लाख 11 हजार 111 रुपए नगद भेंट के रूप में दिए गए।

समारोह में शामिल हुए एएसपी ग्रामीण
इस आयोजन में अलवर ग्रामीण एएसपी प्रियंका रघुवंशी भी उपस्थित रही और उन्होंने इस मानवीय पहल की सराहना की। पुलिस कर्मियों की इस पहल को पूरे शहर में सराहा जा रहा है।

कुक तेज सिंह का अनुभव
तेज सिंह ने बताया कि वे पिछले 35 सालों से पुलिस थाने में खाना बनाने का कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में वे अलवर सदर थाने में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को उनकी बेटी आरती की शादी के समारोह में भात (मायरा) की रस्म पूरी की गई, जिसमें थाने के सभी कर्मचारी और एएसपी प्रियंका रघुवंशी भी शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.