अलवर: अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने दो बदमाशों को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार
अलवर, 9 अप्रैल : अलवर जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत शिवाजी पार्क थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दौलत सिंह जाट उर्फ हैप्पी और भानुप्रताप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस और तीन खाली खोल बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि जिले में अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।