ग्राम इशरोदा के सरकारी सामुदायिक अस्पताल में रविवार को आठवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देशपाल यादव, इंदर सिंह दहिया, राजीव यादव, अरविंद यादव, राकेश यादव और प्रधानाचार्य कृष्ण भाटिया द्वारा मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
यह रक्तदान शिविर समाजसेवी रामनिवास यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डॉक्टर दिव्या जैन के नेतृत्व में अलवर सरकारी अस्पताल ब्लड बैंक टीम ने कुल 61 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
विशेष रूप से कृष्ण यादव और उनके पुत्र हर्ष यादव ने रक्तदान कर एक मिसाल कायम की। ग्राम सरपंच रतिराम यादव ने भी रक्तदान किया। इस दौरान डॉक्टर पूजा, डॉक्टर अनुराग, भावना राजपूत, राजेश यादव, राजेश सैनी सहित इशरोदा अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
रक्तदाताओं का सम्मान
रक्तदाताओं के लिए दूध और फलाहार की व्यवस्था की गई। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरपंच रतिराम यादव, ओमप्रकाश अध्यापक, अखिलेश यादव, कुलदीप यादव, भारत सैनी और विक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
रक्तदान को बढ़ावा देने की अपील
वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, प्रतिभाशाली व्यक्तियों और खेल-कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया।
विशेष रूप से 106 बार रक्तदान कर चुके और अंगदान करने वाले महात्मा रक्तवीर रामनिवास यादव का भव्य सम्मान किया गया। उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।