आलोक प्रियदर्शी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा पुलिस कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण

वदायूं । आलोक प्रियदर्शी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा अमित किशोर श्रीवास्तव (अपर पुलिस अधीक्षक नगर) व राम मोहन (अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण) बदायूँ के साथ पुलिस कार्यालय में पेशी अपर पुलिस अधीक्षक नगरऔर ग्रामीण, परिवार परामर्श केन्द्र, प्रधान लिपिक शाखा, रिकार्ड कीपर, आंकिक शाखा, चुनाव सेल, डीसीआरबी, सीसीटीएनएस, वि०जा०प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, साइबर सेल एवं आईजीआरएस शाखा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान Ssp द्वारा अभिलेखों को अद्यावधिक करने हेतु एवं रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके पश्चात कार्यालय परिसर का भ्रमण कर जायजा लिया एवं साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारीगण कार्यलय,लाइन व उझानी एवं विपिन कुमार सिशोद्धिया प्रभारी प्रधान लिपिक शाखा, सुभाष चन्द्र मिश्रा प्रभारी आंकिक शाखा, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनेश चन्द्र, जितेन्द्र कुमार सी0ए0 एसएसपी,पीआरओ राजेश कौशिक एवं अन्य अधि0 और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.