अलीगढ़: डेढ़ लाख की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

अलीगढ़। विजिलेंस आगरा सेक्टर की टीम ने सोमवार को अलीगढ़ की कोल तहसील में तैनात लेखपाल नारायण प्रताप सिंह को 1.50 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। वह जमीन के मुआवजे की रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत मांग रहा था। मामले में पीड़ित की शिकायत पर टीम ने जाल बिछाया। इसके बाद लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

ज्वालापुरी, क्वारसी, अलीगढ़ निवासी राकेश शर्मा ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कोल तहसील क्षेत्र में एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। जमीन के मुआवजे के लिए लेखपाल को रिपोर्ट देनी थी। उनकी जमीन पर भी मुआवजा मिलना है। कोल तहसील में तैनात लेखपाल नारायण प्रताप सिंह ने 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने रकम को लेकर बात की। इस पर वह 50 हजार रुपये कम करके 1.50 लाख रुपये की मांग करने लगा।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लेखपाल को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। लेखपाल सोमवार शाम को रिश्वत की रकम लेने आने वाला था। राकेश शर्मा को 1.50 लाख रुपये का लिफाफा दे दिया। उनकी गांधी पार्क क्षेत्र में दुकान है। शाम को लेखपाल पहुंच गया। उन्होंने रिश्वत की रकम ले ली। इस पर टीम पहुंच गई। लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। देर रात आगरा लेकर आई। मामले में विजिलेंस थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.