सिकंदाबाद – बुधवार को कायस्थवाड़ा स्थित अली पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविताएँ, लघु नाटिकाएं, समूह गान और नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया। शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि मज़हबी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी अत्यंत आवश्यक है बिना आधुनिक शिक्षा के देश और समाज का उत्थान नहीं हो सकता। उन्होंने अली पब्लिक स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति देख कर भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए प्रधानाध्यापक शमीम खाँ व प्रबंधक हाजी आरफीन को बधाई भी दी। मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल की कंप्यूटर लैब को भी देखा और उसकी प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से दो डिज़ीटल बोर्ड भेंट करने की भी घोषणा की। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त बच्चों और स्टाफ़ को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुफ़्ती नसीम अहमद ने की तथा संचालन स्कूल के छात्र अब्दुल रहमान ने किया।
इस अवसर पर मास्टर अब्दुल अली, हाफ़िज़ शफ़ात खाँ, कुँवर यूसुफ खाँ, हाजी अब्दुल अज़ीज़ अंसारी, मक़सूद जालिब ज़ीशन इक़बाल मौहम्मद उवैस, क़दीर अहमद, ज़ीशन अहमद, आफरीन, मंतशा,लीज़ा,पूजा कुमारी, साहिरा, मौहम्मद ज़ैद, आयशा, इरम आदि सहित अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अंत में प्रबंधक हाजी आरफीन और सपा नगर अध्यक्ष हाजी आशिक़ीन ने सभी का आभार प्रकट किया।