अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला: “यह नए जमाने की इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग है”

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव प्रक्रिया में धांधली और अन्य अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला।

अखिलेश यादव ने कहा कि “बूथ एजेंटों को निकाल दिया गया था और बूथ पर सपा के एजेंट मौजूद नहीं थे। सपा के वोटर्स को बूथ पर जाने से रोका गया, फिर वोट किसने डाला?” उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि सपा के एजेंटों को जबरदस्ती बाहर कर दिया गया, फिर भी वोट डाले गए।

“नईम की जान गई, माहौल जानबूझकर खराब किया गया”
अखिलेश ने संभल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां नईम नाम के युवक की गोली लगने से मौत हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि संभल में जानबूझकर माहौल खराब किया जा रहा है ताकि चुनाव में हुई धांधली पर चर्चा न हो।

उन्होंने कहा, “जब एक बार सर्वे हो चुका था, तो दोबारा सर्वे क्यों कराया जा रहा है? यह सब चुनाव की धांधली को छिपाने के लिए किया जा रहा है।”

“EVM की फोरेंसिक जांच होनी चाहिए”
अखिलेश यादव ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “यह नए जमाने की इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग है। फोरेंसिक जांच से यह पता लगाया जा सकता है कि एक ही उंगली से कितनी बार बटन दबाया गया।”

उन्होंने यह भी कहा कि जिनकी उंगलियों में निशान नहीं था, उनके भी वोट डल गए। यह चुनाव प्रक्रिया को मजाक बनाने जैसा है।

“बीजेपी छल कर रही है”
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी बूथों पर 90% वोट कैसे पड़ गए, जबकि सपा के बूथों पर केवल 10-15% वोट डाले गए? क्या पुलिस बीजेपी के वोटरों को गोद में लेकर आ रही थी?”

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव को नाटक बना दिया है। “मिठाई खाना और खुशी मनाना सिर्फ दिखावा था।”

“चुनाव में प्राइवेट लोग शामिल थे”
अखिलेश ने आरोप लगाया कि हिटलर की तरह प्राइवेट ट्रूप्स बनाकर चुनाव में प्राइवेट लोगों को वोट डालने के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में भी यही तरीका अपनाया गया, जहां EVM के जरिए वोट की लूट हुई।

“PDA को कमजोर करने की कोशिश”
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी यह सोच रही है कि PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) इससे हताश हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा।

“चुनाव में कांग्रेस की भूमिका”
कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, “हमने कांग्रेस को सीट दी थी, लेकिन उन्होंने लड़ाई नहीं लड़ी।”

अखिलेश यादव ने अंत में कहा कि सरकार और प्रशासन ने मिलकर चुनाव को धांधली का अड्डा बना दिया है। जनता को इन सब बातों का जवाब मांगना चाहिए।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.