सिकंदराबाद नगर में धूमधाम से निकाली गई अखंड ज्योति यात्रा, माता के जयकारो से गूंजा नगर
खाटू श्याम बाबा की और चामुंडा मैया की झांकी रही मुख्य आकर्षक का केंद्र
बुलंदशहर से हेमंत कुमार की रिपोर्ट
सिकंदराबाद नगर में दिल्ली के झंडेवालान माता के मंदिर से लाई गई अखंड ज्योति यात्रा प्रथम नवरात्र को धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में झांकियां सहित डीजे काली के अखाड़े शामिल रहे।
यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी। यात्रा में कहीं गुलाल तो कहीं पावन ज्योति का फूल बरसाकर जगह-जगह यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने बाद में ज्योति को पूजा अर्चना के स्थान पर स्थापित कर दिया। रविवार को मां शेरावाली के प्रथम नवरात्र को नगर में उत्सव जैसा माहौल रहा।
दिल्ली से मां के मंदिर से लाई गई अखंड ज्योति को विभिन्न मोहल्ले व आसपास के गांव के श्रद्धालु बस अडडे पर एकत्र हुए। माता की अखंड ज्योति की यात्रा सुबह 9 बजे शुरू हुई। यात्रा में काली का अखाड़ा, विभिन्न तरह की झांकी के रूप में सजे कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आए। यात्रा हाइवे से विजय द्वार चौधरीवाड़ा, वैधवाड़ा, बड़ाबाजार से होती हुई पुराना होली मेला रोड से होकर अपने-अपने मंदिरों पर जाकर समाप्त हुई। जिसमें युवक डीजे पर माता के भजनों पर झूमते दिखाई दिए।
माता के स्वरूपों की झांकियां बाबा खाटू श्याम की झांकी व चामुंडा मैया की झांकी आकर्षक का केंद्र बनी। इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद रही। दूसरी ओर ज्योति यात्रा के दौरान हाइवे पर कई घंटे जाम लगा रहा। वाहन चालक और वाहन सवार परेशान दिखाई दिए। दनकौर तिराहे व हाइवे पर वाहनों के पहिए जाम रहे।