अकाली दल के नेताओं ने जत्थेदार रघुबीर सिंह से की मुलाकात, विरसा सिंह वल्टोहा और ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बीच विवाद पर जताई माफी
चंडीगढ़: अकाली दल के वरिष्ठ नेता विरसा सिंह वल्टोहा और जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बीच चल रहे विवाद के बाद, अकाली दल के एक 11 सदस्यीय वफद ने आज जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, अकाली दल के नेता दलजीत चीमा ने कहा कि पार्टी हमेशा अकाल तख्त साहिब और जत्थेदार के प्रति नतमस्तक रही है और उनके आदेशों का सम्मान करती आई है।
दलजीत चीमा ने अपनी बाइट में कहा, “हम अकाल तख्त साहिब के आदेशों को सर्वोपरि मानते हैं और सभी जत्थेदारों का पूरा सम्मान करते हैं। अगर किसी ने जत्थेदार के लिए गलत शब्द बोले हैं, तो हम अकाली दल की ओर से माफी मांगते हैं। अगर विरसा सिंह वल्टोहा ने कुछ अनुचित कहा है, तो इसके लिए भी हम खेद जताते हैं और आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा।”
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जत्थेदार रघुबीर सिंह की तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी अकाली दल के नेताओं ने उनसे मुलाकात की है और उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है।
ज्ञात हो कि हाल ही में विरसा सिंह वल्टोहा और जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप के चलते विवाद उत्पन्न हो गया था, जिसके बाद ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इस्तीफा दे दिया था।