ए आई सी सी द्वारा नवनियुक्त प्रभारी का राजस्थान प्रवेश पर जोरदार स्वागत

टपूकड़ा. एआईसीसी से नवनियुक्त प्रभारी राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग अब्दुल कलाम एवं माननीय आबिद कागजी चेयरमैन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का राजस्थान के प्रवेश द्वार पर मजीद खान जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी खैरथल तिजारा अल्पसंख्यक विभाग के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया व गाड़ियों के काफिले के साथ उदयपुर गांव के लिए रवाना हुए मटिला से उदयपुर तक सैकड़ो बाइकों से रैली निकालकर ढोल नगाड़ों के साथ खूबसूरत आतिश बाजी पटाखों से स्वागत किया गया गांव उदयपुर में मजीद खान ने अब्दुल कलाम एवं आबिद कागजी को चांदी का मुकुट पहनाकर व
51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया साथ में अशोक कुमार एमपीएस ‘पवन खटाना ; खुर्शीद भाई, आसिफ खान,आबिद मुरादाबाद आदि और गांव वालों ने सभी को साफा और माला पहनकर स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.