गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इन छात्रों का आरोप है कि देर रात भगवा गमछा पहने कुछ लोग हॉस्टल परिसर में घुस आए. ये लोग धार्मिक नारे लगाते हुए वहां पथवार शुरू कर दी और उन लोगों पर हमला कर दिया. वहीं इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की शुरू कर दी है. वहीं इन विदेशी छात्रों पर हुए हमले को लेकर गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने आपात मीटिंग बुलाई. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक और कमिश्नर को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
तरावीह पढ़ने के दौरान हमला….
दरअसल गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश, सीरिया और कुछ अफ्रीकी देशों के विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते हैं. उनका आरोप है कि वह लोग रमजान के मौके पर शाम के वक्त एक कमरे के भीतर तरावीह (एक विशेष नामाज) पढ़ रहे थे, तभी हॉस्टल के दूसरे ब्लॉक में रह रहे कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया और उन्हें तरावीह बंद करने को कहा. शुरुआत में तीन छात्रों ने आकर आपत्ति जताई थी, लेकिन फिर कुछ ही देर में वहां उपद्रवियों की भीड़ पहुंच गई और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
छात्रों के लैपटॉप, फोन और बाइक तोड़े
अफगानिस्तान के एक छात्र ने कहा कि भीड़ में शामिल लोगों ने नारे लगाए और उनसे पूछा कि उन्हें हॉस्टल में नमाज पढ़ने की इजाजत किसने दी. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कमरों के अंदर भी हम पर हमला किया. उन्होंने लैपटॉप, फोन सब तोड़ दिए और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।।