कृषि रक्षा इकाई कर्मचारियों ने प्रचार वाहन के साथ गांव गांव पहुंचकर किसानों को पराली जलाने से रोकने की सलाह दी

  • रिपोर्ट: दानवीर सिंह 

आसफपुर: जिला अधिकारी के निर्देश पर बीते दिन गुरुवार को कृषि रक्षा इकाई केंद्र के कर्मचारियों ने प्रचार वाहन के साथ विकास खंड आसफपुर के गांव किशनपुर, टोडरपुर और आसफपुर सहित कई गांवों में पहुंचकर किसानों को एकत्रित कर उन्हें अपने खेतों में पराली जलाने से रोकने की सलाह दी।

इस दौरान कृषि विभाग के एटीएम बृजेश गंगवार, जय प्रकाश, महीपाल गंगवार और राहुल कुमार ने मौजूद किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक किया और उन्हें नवीन कृषि तकनीक की जानकारी दी।

पीपीएस महीपाल गंगवार ने बताया कि यदि किसी किसान द्वारा अपने खेत में पराली जलाने की कोई जानकारी शासन व प्रशासन को मिली, तो संबंधित किसान को आर्थिक दंड का सामना करना पड़ेगा।

कृषि रक्षा इकाई का यह प्रयास उन्नत खेती और अधिक खुशहाल जीवन के लिए महत्वपूर्ण है, ताकि खेतों में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके। किसानों को इस बारे में जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.