पुरानी रंजिश के चलते आढ़ती को बनाया निशाना, घटना सीसीटीवी में कैद
थाना लोपोके के ख्याला गांव से शहर आ रही आढ़ती की गाड़ी पर गोली चलाई गई
अमृतसर: मामला यह है कि अमृतसर के हलका अटारी के लोपोके के अधीन गांव साघड़े के आढ़ती मस्सा सिंह, जो ख्याला गांव से शहर आ रहा था , को पुरानी राजिंश में थार गाडी में आए कुछ लोगों ने गोली मार दी, जिस के चलते मस्सा सिंह नामक आढ़ती की जान बहुत मुश्किल से बची । जिस के चलते मस्सा सिंह आढ़ती ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है.
इस बारे में बात करते हुए आढ़ती मस्सा सिंह ने बताया कि वह सागड़े गांव का रहने वाला है और रात को अपने गांव ख्याले से अपनी कार में शहर आ रहा था और रास्ते में थार में सवार कुलदीप सिंह और उसके लड़के ने गोली मार दी. जो मेरी कार के शीशे और बोनट पर लगी और मुझे अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। झगड़े का कारण पुराने पैसे लेने की बात है जो कुलदीप सिंह ने मुझे देना थे, लेकिन उसकी नीयत में खोट आने पर वह उससे झगड़ा करने की कोशिश की, जिसने कल रात मुझे निशाना बनाया है परमात्मा का शुक्र है मेरी जान बच गई मेरी पुलिस प्रशासन से मांग है कि मेरी जान-माल की सुरक्षा की जाए।
उधर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मान सिंह का कहना है कि वे रात को घटना स्थल पर गए थे और शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.