मीरापुर की कान्हा गौशाला में बछड़ो व गाय की मौत के बाद एसडीएम ने किया गोशाला का निरीक्षण
एसडीएम ने नगर पंचायत कर्मचारियों को लगाई फटकार
रिपोर्ट: ऋतु मोहन मीरापुर
मीरापुर। कस्बे की कान्हा गोशाला में पिछले दो सप्ताह में पांच गोवंशो की मौत होने के बाद एसडीएम जानसठ ने मीरापुर पहुंचकर कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया।गौशाला में भूसे का स्टॉक न मिलने तथा चारे के भुगतान में लापरवाही मिलने पर नगर पंचायत कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई तथा गोवंश की मौत का कारण जानने के लिए चिकित्सकों को मृत गोवंशो का पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए।
मीरापुर की कान्हा गौशाला में नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायतों तथा गौशाला में दो सप्ताह में पांच गौवंशो की मौत होने के बाद गुरूवार को एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने कान्हा गोशाला पहुंचकर गौ सेवकों के साथ वार्ता की तथा गौशाला की समस्याओं के बारे में जानकारी ली।इस दौरान गौ सेवकों ने आरोप लगाया कि गोशाला में नगर पंचायत कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गौवंशो की मौते हो रही है। गौसेवकों ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों द्वारा गोशाला में पशुओं की मांद की भी सफाई नहीं की जाती थी जिसके चलते मांद में कीड़े हो गए थे जिन्हें गौ सेवकों ने स्वंय ही साफ़ करा था । गौ सेवकों ने गोशाला में कार्यरत एक कर्मचारी पर चारे व भूसे की खरीद में घोटाला करने का आरोप लगाया,गौसेवकों ने आरोप लगाया की उक्त कर्मचारी को हटवाने के लिए कई बार उन्होंने ईओ कमलाकांत राजवंशी से कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एसडीएम ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत ही गोशाला की जिम्मेदारी दूसरे कर्मचारी अमरदीप को देने के निर्देश दिए तथा रजिस्टरों की जांच करने का आश्वासन दिया।वही लगातार हो रही गौवंशो की मौत पर एसडीएम सुबोध कुमार ने पशुचिकित्सक ललित कुमार को भविष्य में किसी भी गौवंश की मौत होने पर उसका पोस्टमार्टम अवश्य किये जाने के निर्देश दिए ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके।
कर्मचारी पर घोटाले का आरोप
कान्हा गोशाला में एसडीएम के सामने गौ सेवक अभिषेक गर्ग व अमित मित्तल, अंकित अग्रवाल, संजय गोयल,आदि ने आरोप लगाया कि गोशाला में कार्यरत जिम्मेदार कर्मचारी चारा खरीद में घोटाला करता है तथा गोवंश के लिए खरीदे गए चारे का दाम 230 से बढ़ाकर 260 लिखता है तथा भूसे का दाम 900 से बढ़ाकर 1200 रूपये कुंतल कर देता है।
गोबर बिक्री में भी घोटाला
गौसेवक अभिषेक गर्ग ,मोहित गर्ग ,अमित मित्तल,पंकज शारदा , प्रथम मित्तल ,संजय गोयल,शिवम गोयल,तरुण गर्ग, प्रशान्त कुमार आदि ने एसडीएम सुबोध कुमार को बताया की नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा वर्ष 2019 से लगातार गोवंशों का गोबर बिना टेंडर के बेचा जा रहा है जो की बेहद कम दाम पर बेचा जा रहा है उसका भी कोई हिसाब उक्त कर्मचारी देने को तैयार नहीं है,गौ सेवकों ने अप्रैल माह से सितंबर तक के हिसाब की जांच कराने की मांग की है।
हिसाब रजिष्टर दिखाए जाने की मांग को एसडीएम कर गए गोलमोल
गोसेवकों ने एसडीएम सुबोध कुमार के समक्ष शिकायत की कि नगर पंचायत कर्मचारी ने गोबर बिक्री व चारे खरीद में घोटाला किया है तथा जब वह उससे हिसाब मांगते है तो वह मना कर देता है जिस पर एसडीएम ने हिसाब स्वयं लेने की बात कहकर कर्मचारी का बचाव करते हुए बात को गोलमोल कर दिया|