शहर विधायक की शिकायत के बाद डीएम ने की डीपीओ के निलंबन की सिफारिश
25 बार फोन करने के बाद भी डीपीओ ने रिसीव नहीं किया था फोन, सामने आईं थीं कई अनियमितताएं
रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत के बाद अब जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) लवकुश भार्गव के निलंबन की सिफारिश की है। यह कार्रवाई तब की गई है, जब खुद विधायक ने राजकीय शिशु सदन का निरीक्षण किया था, जहां तमाम कमियां सामने आईं थीं।
12 अगस्त की रात को सिविल लाइंस पुलिस को राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज के पास दो साल का लावारिस बच्चा मिला था। जिसकी सूचना मिलते ही शहर विधायक आकाश सक्सेना सिविल लाइंस कोतवाली आ गए थे। उन्होंने पुलिस से पूरी जानकारी लेने के बाद अपने सहयोगी से डीपीओ को फोन करवाया था, लेकिन लगातार 25 कॉल होने के बाद भी डीपीओ ने कोई जवाब नहीं था। जिसके बाद वह खुद बच्चे को जिला अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन वहां चल रहे चाइल्ड लाइन में कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं था। इसके अलावा राजकीय शिशु सदन में भी कई कमियां मिलीं थीं।
जिसके शहर विधायक आकाश सक्सेना ने इस संबंध में पूरी जानकारी जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह को दी। जिलाधिकारी ने जांच के आदेश देने के बाद डीपीओ लवकुश भार्गव के निलंबन की संस्तुति करते हुए प्रमुख सचिव बाल विकास विभाग को जानकारी दे दी है।