रामपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने चुनावी की तैयारियों को लिया जायजा

रामपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7-रामपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है।
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, सकुशल और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रामपुर शहर स्थित नवीन मंडी परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 9 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो रही ईवीएम कमिश्निंग के कार्य को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ईवीएम कमिश्निंग कार्य में लगाए गए कर्मचारियों को आईडी कार्ड जारी होने चाहिए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी कर्मचारी मोबाइल फोन लेकर परिसर में प्रवेश नहीं करेगा।
उन्होंने विधानसभा वार ईवीएम कमिश्निंग की तैयारी के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि कमिश्निंग के दौरान आयोग की गाइडलाइन का पूर्णतः अनुपालन होना चाहिए और गोपनीयता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को भी निर्देशित किया कि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेम सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव सहित समस्त एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.