इंस्टाग्राम पोस्ट देख भविष्य जानने के लिए किया संपर्क, ठगों ने युवती से ले ली 1 लाख 28 हजार की ‘दक्षिणा’

Cyber Crime in Faridabad:पीड़ित युवती ने मामले में शिकायत पुलिस को दी है।पुलिस पीड़ित युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम अब आरोपियों के बैंक खातों और अन्य डिटेल के आधार पर जांच कर रही है।

इंस्टाग्राम पर भविष्य की जानकारी और उपाय देने के दावे वाली पोस्ट देखकर युवती ने संपर्क किया। ऑनलाइन पूजा करने के नाम पर युवती से 1 लाख 28 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। बाद में और रुपये देने से युवती से इंकार किया तो आरोपी डराने लगे कि पेमेंट नहीं करोगे तो आपके साथ कुछ बुरा हो जाएगा। मामले में साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस को ये शिकायत सेक्टर-9 के रहने वाली युवती मेघा ने दी है। युवती का कहना है कि कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक पेज देखा था। जिसमें भविष्य से संबंधित जानकारी और सेवाएं दी जाती थीं। युवती ने भी अपने भविष्य के बारे में पूछने के लिए उनसे संपर्क किया। युवती को ऑनलाइन पूजा कराने का सुझाव दिया गया। पूजा की शुरुआत करने और फिर उपाय करने के नाम पर 1 लाख 28 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। पेटीएम के जरिये ये रुपये ट्रांसफर कर दिए गए।

पेमेंट नहीं करोगे तो आपके साथ कुछ बुरा हो जाएगा’
अलग-अलग ट्रांजैक्शन में युवती ने 9 से 12 नवंबर के दौरान रुपये ट्रांसफर किए। आरोप है कि बाद में 42 हजार रुपये और ट्रांसफर करने को कहने लगे। युवती ने रुपये ट्रांसफर करने से इंकार किया तो आरोपी उसे डराने-धमकाने लगे। आरोपियों ने कहा कि पेमेंट नहीं करोगे तो आपके साथ कुछ बुरा हो जाएगा। युवती का कहना है कि आरोपियों ने मानसिक रूप से परेशान किया। मामले में शिकायत पुलिस को दी गई। जिस पर प्राथमिक जांच के बाद बुधवार 13 नवंबर को साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने ठगी की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस टीम अब आरोपियों के बैंक खातों और अन्य डिटेल के आधार पर जांच कर रही है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.