लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सपा समर्थक जिला पंचायत सदस्य को जान का खतरा
मुस्तफा हुसैन ने लगाया आरोपः भाजपा से जुड़े लोग 4 जून के बाद करा सकते है हत्या
रामपुरः 19 अप्रैल को रामपुर में लोकसभा चुनाव का निष्पक्ष मतदान हुआ। और 4 जून को मतगणना होना है। मतदान दिवस पर सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्ला नदवी ने शिकायतें भी की, लेकिन बाद में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। अब सपा प्रत्याशी सर्मथक चर्चित युवा नेता व चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होने भाजपा से जुड़े लोगो पर 4 जून के बाद हत्या कराने का आरोप लगाया है।
मुस्तफा हुसैन ने मुख्य चुनाव आयोग को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान सम्पन्न हुआ है। जिसमें मेरे द्वारा सपा प्रत्याशी मौलाना मोहीबुल्लाह नदवी साहब का समर्थन किया गया, जिस कारण मतदान से पूर्व चुनाव में विरोधी पक्ष के लोग लगातार मेरे उपर मानसिक रूप से दबाव डाल रहे थे, कि तुमको भाजपा के पक्ष में मतदान करवाना है, वरना परिणाम अच्छे नही होंगें। अब चुनाव संपन्न होने के बाद उक्त लोग मुझे अनैतिक रूप से धमकियां दे रहें हैं। कह रहे है कि तुमने सपा के पक्ष में मतदान करा कर अच्छा नही किया है, तुमको 4 जून के बाद सबक सिखायेंगें। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 जून को परिणाम आने के बाद मेरे साथ कोई अनहोनी हो सकती है या मेरी हत्या करवाई जा सकती है।
जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने बताया कि 18 अप्रैल को भी मुझे भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी ने मुझे कॉल पर अभद्र व्यवहार करते हुए धमकाया और सपा के प्रत्याशी मौलाना मोहीबुल्लाह नदवी का साथ छोड़ने और अपने बूथ पर भाजपा को जिताने को कहा और यदि ऐसा नहीं हुआ तो 4 जून के बाद मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी गई।
मुस्तफा हुसैन ने अपर मुख्य सचिव गृह, मण्डलायुक्त, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी पत्र लिखकर जानकारी दी है।