रामपुर में अधिवक्ताओं ने मनाया संविधान दिवस

रामपुर: रामपुर के अधिवक्ताओं ने संविधान दिवस को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता बंधुओं ने भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान के कारण ही आज देश के नागरिकों को उनके अधिकार मिल रहे हैं। देश की स्वतंत्रता के बाद, डॉ. अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान की गरिमा आज तक बरकरार है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान की रक्षा और सुरक्षा के लिए अधिवक्ता हमेशा तत्पर रहते हैं और पीड़ितों तथा वंचितों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपभोक्ता फोरम आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश देवी शंकर प्रसाद श्रीवास्तव ने अपने विचार साझा किए। इसके अलावा, पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल एडवोकेट, अधिवक्ता परिषद रामपुर के अध्यक्ष जितेंद्र प्रधान एडवोकेट, महासचिव श्याम कुमार सक्सेना एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार एडवोकेट, हरीश कुमार जैन एडवोकेट, एडीजीसी अंजू सिंह, एडीजीसी नवनीत कश्यप एडवोकेट समेत कई प्रमुख अधिवक्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन दीपक गुप्ता एडवोकेट ने किया। अंत में सभी अधिवक्ताओं ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी ली, इस शपथ ने संविधान के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को और भी मजबूत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.