रामपुर में नव वर्ष के अवसर पर अधिवक्ताओं और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम का आयोजन और सम्मानित अतिथि

रामपुर : रामपुर में टैक्स बार एसोसिएशन (सी.ए. और एडवोकेट्स ग्रुप) और रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन (अधिवक्ता ग्रुप) के संयुक्त तत्वावधान में भारत क्राउन प्लाजा सिविल लाइन्स में नव वर्ष 2025 के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 25 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मान
कार्यक्रम में वाराणसी से पधारे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिव अरोड़ा एडवोकेट, उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद प्रत्याशी पुनेन्दू शर्मा एडवोकेट और जितेंद्र गोयल एडवोकेट ने शाल उढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही, उन्होंने इन वरिष्ठों को प्रेरित किया कि वे इसी तरह अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाते रहें।

सम्मानित व्यक्तियों की सूची
सेवा के 25 वर्ष पूर्ण करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.ए. आर.के. अग्रवाल, सी.ए. विजय कुमार अग्रवाल, सी.ए. योगेश कुमार अग्रवाल, सी.ए. राजीव अग्रवाल और रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन (अधिवक्ता ग्रुप) के अध्यक्ष पी.के. चावला, प्रदीप कुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, शैलेन्द्र कुमार विद्यार्थी, राजेश कुमार सैनी और पी.के. भांडा को सम्मानित किया गया। उन्हें मोमेंटो, डायरी और उपहार देकर उनका अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम की सफलता और नव वर्ष की शुभकामनाएं
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित करते हुए टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.ए. राजकुमार अग्रवाल ने नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें ईमानदारी से अपने क्लाइंट्स की सेवा करनी चाहिए और देश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए अधिक करों की अदायगी सुनिश्चित करनी चाहिए।

धन्यवाद और उत्सव का समापन
रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन (अधिवक्ता ग्रुप) के अध्यक्ष पी.के. चावला ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों और अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया। अंत में, महिलाओं और बच्चों के लिए खेल आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया और सभी ने रात्रि भोज का आनंद लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.