समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव कल, 10 सितम्बर 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।
इस दौरे के अंतर्गत, 10 सितम्बर 2024 को सांसद अपराह्न 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिसौली (बदायूँ) स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सपा कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात करेंगे तथा उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इसके बाद, वे बिसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न राजनीतिक और निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दिन का समापन बदायूँ में स्थित अपने आवास (डीएम रोड, सिविल लाइन, बदायूँ) पर रात्रि विश्राम के साथ होगा।
11 सितम्बर 2024 को मा0 सांसद प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक अपने आवास पर सपा कार्यकर्ताओं और जनता से मिलेंगे। इसके बाद, वे बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक हाजी बिट्टन जी के आवास पर दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक सपा कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात करेंगे। इसके बाद, वे बिल्सी क्षेत्र में आयोजित विभिन्न राजनीतिक और निजी कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
सांसद आदित्य यादव का यह दौरा सपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के लिए अहम माना जा रहा है, जहां वे स्थानीय मुद्दों और समस्याओं को सुनने और उनके समाधान की दिशा में कदम उठाने के प्रयास करेंगे।