एडीजी की अनूठी पहल, 82 हजार वालंटियर रखेंगे सोशल मीडिया पर नजर

बरेली। रमजान, होली, चैत्र नवरात्रि और ईद-उल-फितर जैसे आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बरेली जोन रमित शर्मा ने सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को हाइब्रिड मोड के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में बरेली जोन के सभी परिक्षेत्रीय और जनपदीय सोशल मीडिया सेल के प्रभारी व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इसमें बताया कि 82 हजार से ज्यादा वालंटियर सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे
बैठक में एडीजी ने सभी जनपदों को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर चौबीस घंटे गहन निगरानी रखी जाए। यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट प्रसारित की जाती है तो संबंधित अधिकारी तत्काल उसका खंडन करें और विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि पुलिस कर्मियों को सोशल मीडिया का व्यक्तिगत रूप से प्रयोग करते समय मर्यादित आचरण अपनाना होगा। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सोशल मीडिया पॉलिसी के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो सकती है।
एडीजी रमित शर्मा ने मीडिया कर्मियों को उचित सम्मान देते हुए उनके साथ निरंतर संवाद स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना की जानकारी मिलने पर बेसिक डिटेल तुरंत साझा की जाए ताकि अफवाहों को रोका जा सके। उन्होंने परिक्षेत्र और जनपदों में सोशल मीडिया सेल को मजबूत करने के लिए निर्धारित मानक के अनुसार पुलिस कर्मियों की तैनाती और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
एडीजी ने बताया कि शांति समिति के सदस्यों की तरह ही सोशल मीडिया पर सक्रिय डिजिटल वॉलंटियर्स कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। वर्ष 2015 में एडीजी रमित शर्मा मेरठ रेंज के डीआईजी थे। मेरठ परिक्षेत्र से शुरू हुए डिजिटल वॉलंटियर्स कार्यक्रम में वर्तमान में बरेली जोन के 82,332 लोग शामिल हैं। ये सभी माइक्रो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, जो स्वेच्छा से पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बरेली जोन के सभी थाना क्षेत्रों में अच्छी छवि वाले सोशल मीडिया पर सक्रिय व्यक्तियों को डिजिटल वॉलंटियर्स के रूप में जोड़कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उनकी मदद ली जाएगी। यह जनसहयोग त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बरेली के 7959, बदायूं के 7044, पीलीभीत के 4340, शाहजहांपुर के 9702, मुरादाबाद के 10416, रामपुर के 13986, अमरोहा के 7906, संभल के 5750, बिजनौर के 15229 कुल 82332 डिजिटल वॉलंटियर्स नज़र रखेंगे।q

Leave A Reply

Your email address will not be published.