रामपुर: पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आज रामपुर में समाज और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक फसाद में सियासी मफाद तलाशने वाले “साजिशी सिंडिकेट” के साम्प्रदायिक संक्रमण से समाज को सावधान रहना होगा।
सामाजिक सद्भाव की ताकत पर जोर
मुख्तार नकवी ने साम्प्रदायिक उन्माद को देश और मानवता के लिए खतरा बताते हुए इसे सामाजिक सद्भाव की ताकत से हराने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश को आज़ादी के “अमृत काल” में सांप्रदायिकता के विष से मुक्त करना जरूरी है। नकवी ने स्पष्ट किया कि वर्तमान पीढ़ी को विदेशी आक्रमणकारियों के इतिहास के बोझ से मुक्त रहकर समृद्ध और सौहार्दपूर्ण भविष्य की ओर बढ़ना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष का जवाब
मुख्तार नकवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीएनए पूछने वालों पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका डीएनए ‘दंगाइयों की ठुकाई, बलवाईयों की कुटाई और समाज की सुरक्षा और भलाई’ है। उन्होंने इसे विपक्ष की समझ से परे बताया।
विपक्ष और कांग्रेस पर हमला
मुख्तार नकवी ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए इसे महत्वाकांक्षाओं और मतभेदों में फंसा हुआ करार दिया। उन्होंने कहा कि संसद में सरकार का विरोध करने के बजाय विपक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार करता नजर आता है। नकवी ने विपक्ष के प्रदर्शन को “हर मैदान में हिट विकेट और हर मैच में नो बॉल” की उपमा दी।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा करते हुए नकवी ने कहा कि वहां की व्यवस्था अपराधियों और कठमुल्लाओं की कैद में दिख रही है। उन्होंने बांग्लादेश की सरकार और समाज से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
मुख्तार नकवी का यह संबोधन आने वाले चुनावों और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण संदेशों से भरपूर रहा।