अपर पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि पर्व पर भू वामेश्वर मंदिर रठौंडा में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
रामपुर। रामपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए थाना मिलक क्षेत्रान्तर्गत स्वयं भू वामेश्वर मंदिर रठौंडा में पुलिस डयूटी चेक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बता दें कि आज 8 मार्च को देश भर में हिन्दूओं का पवित्र त्योहार महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्त आज के दिन विधिवत भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना करते है।