अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में भ्रमण कर निर्माणाधीन आवासीय भवनों/बैरकों आदि का किया गया निरीक्षण-
आज दिनांक 12.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अतुल श्रीवास्तव द्वारा आगामी आरक्षी नागरिक पुलिस आधारभूत प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में भ्रमण कर निर्माणाधीन आवासीय भवनों/बैरकों, मैस, परेड ग्राउण्ड आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी टाण्डा/लाइन श्री कीर्ति निधि आनन्द भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी, रामपुर एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना भोट पर की गयी जनसुनवाई-
आज दिनांक 12/04/2025 को जिलाधिकारी, रामपुर एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना भोट पर जनसुनवाई की गयी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को सुना गया, जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा थाना भोट का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय पर बने विभिन्न रजिस्टर एवं उनके रख रखाव, साफ-सफाई, उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टयों को चेक किया गया, साथ ही थाना परिसर, बैरक आदि की साफ-सफाई को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।