अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना मिलक खानम, थाना खजुरिया और थाना अजीमनगर का किया आकस्मिक निरीक्षण

रामपुर. पुलिस अधीक्षक, राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर अतुल श्रीवास्तव द्वारा थाना मिलक खानम व थाना खजुरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय पर बने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, डयूटी रजिस्टर, फ्लाईसीट आदि एवं उनके रख रखाव, उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टयों को चैक किया गया।

साथ ही थाना परिसर में बनें बैरक, मालखाना, हवालात, कम्प्यूटर रूम, आगन्तुक कक्ष आदि की साफ-सफाई तथा महिला हेल्प डेस्क को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रामपुर. अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर अतुल श्रीवास्तव द्वारा थाना अजीमनगर रामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय पर बने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, डयूटी रजिस्टर, फ्लाईसीट आदि एवं उनके रख रखाव, उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टयों को चैक किया गया।

साथ ही थाना परिसर में बने बैरक, मालखाना, हवालात, कम्प्यूटर रूम, आगन्तुक कक्ष आदि की साफ-सफाई तथा महिला हेल्प डेस्क को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.