अपर जिलाधिकारी ने गेहूॅं क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण, क्रय केन्द्र पर साफ-सफाई, पेयजल, छाया एवं कृषकों के बैठने हेतु व्यवस्था कराने का केन्द्र प्रभारी को निर्देश
- रिपोर्ट- मंजय वर्मा
मीरजापुर 11 अप्रैल 2025- जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने गेहूॅं क्रय केन्द्र एफ0सी0आई, मड़िहान कय केन्द्र व मण्डी समिति का निरीक्षण किया। एफ0सी0आई, मड़िहान क्रय केन्द्र निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी श्री सतीश कुमार त्रिपाठी, टी0ए0-3 मौके पर उपस्थित रहे। केन्द्र प्रभारी द्वारा अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कुल 12 कृषकों से 346.05 कु0 गेहूँ की खरीद की गयी है जिसके सापेक्ष 11 कृषकों का भुगतान किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि अवशेष किसानों के क्रय का भुगतान क्रय निति के अनुसार कराना सुनिश्चित करें तथा क्रय केन्द्र पर साफ-सफाई, पेयजल, छाया एवं कृषकों के बैठने हेतु व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे। मण्डी समिति के निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी अवनीश पाठक, टी0ए0-3 मौके पर उपस्थित रहे। केन्द्र प्रभारी ने बताया कि पंजीकृत 11 कृषकों से 500.00 कु0 का गेहूँ खरीद किया गया है। जिसके सापेक्ष सभी कृषको का भुगतान हो चुका है। साथ ही मण्डी समिति में लगाए गए टेण्ट में काफी गंदगी पायी गयी। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन केन्द्र पर साफ-सफाई, पेयजल, छाया एवं कृषकों के बैठने हेतु व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।