अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस जयपुर विशाल बंसल ने की प्रेस वार्ता, भिवाड़ी में अनैतिक कार्यों पर कार्रवाई के निर्देश

भिवाड़ी: भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजी) जयपुर विशाल बंसल ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्रेयी और एडिशनल एसपी अतुल साहू भी उपस्थित रहे।

प्रेस वार्ता में एडीजी विशाल बंसल ने भिवाड़ी पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी के नेतृत्व में जिले में अपराध नियंत्रण और पेट्रोलिंग का कार्य उत्कृष्ट तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले भिवाड़ी में लूट, मारपीट और चोरी की घटनाएं आम थीं, लेकिन पुलिस बल की कड़ी मेहनत से इन अपराधों में कमी आई है, जो जिले की प्रगति में अहम भूमिका निभाएगा।

विशाल बंसल ने पुलिस बल की संख्या को लेकर भी चर्चा की और बताया कि पूरे प्रदेश में पुलिस बल की कमी है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से बजट के तहत पुलिस बल बढ़ाने और संसाधन मुहैया कराने पर चर्चा चल रही है।

एसपा सेंटर में अनैतिक कार्यों पर होगी जांच
प्रेस वार्ता के दौरान पंजाब केसरी के पत्रकार ने भिवाड़ी में चल रहे एसपा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस को छह महीने पहले सूचना दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर एडीजी विशाल बंसल ने कहा कि मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

साइबर थाना और पुलिस लाइन को लेकर चर्चा
बंसल ने बताया कि भिवाड़ी में साइबर थाना की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए यहां डीएसपी साइबर को तैनात किया गया है, जो सभी मामलों की निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा, भिवाड़ी में पुलिस लाइन के लिए करीब 100 बीघा जमीन की आवश्यकता है, लेकिन भूमि महंगी होने के कारण अब तक पुलिस लाइन स्थापित नहीं हो पाई है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन की ओर से इस पर काम किया जा रहा है और जल्द ही जिले को इससे संबंधित राहत मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.