ऐलनाबाद: हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक कार्यदिवस लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निवारण के बारे में दिशा-निर्देश दिए। सोमवार को कुल 17 शिकायतें आईं, जो परिवार पहचान पत्र, पुलिस व नगर परिषद विभाग से जुड़ी थीं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में आ रही लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए प्रयासरत हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को समाधान शिविर में आकर रखें और समाधान पाकर शिविर का लाभ उठाएं।