लखनऊ। यूपी stf को मिली बड़ी सफलता उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का पेपर आउट कराने वाले गिरोह के एक सदस्य को पेपर व उत्तर कुंजी के साथ किया गिरफ्तार
Stf द्वारा पकड़ा गया अभ्युक्त महेन्द्र शर्मा पुत्र रामफल निवासी बराह खुर्द थाना कोतवाली जींद जनपद जींद हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है
पकड़े गए अभ्युक्त महेंद्र शर्मा के पास से Stf ने कई अहम दस्तावेज किया बरामद
Stf ने अभ्युक्त को पिल्लुखेडा रेलवे फाटक के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की बेसमेंट में बनी दुकान थाना कोतवाली जींद हरियाणा से किया गिरफ्तार