बायो गैस प्लांट में डकैती के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार

कब्जे से लूटा गया सामान, 02 बाइक, 01 छोटा हाथी व अवैध असलहा, कारतूस, बरामद

बुलन्दशहर। स्वाट टीम व अगौता पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध छोटा हाथी व दो बाइक आती हुई दिखाई दी जिनको रूकने का इशारा किया गया तो नहीं रूके।बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जवाबी फायरिंग में पाँच बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों की पहचान खालिद पुत्र मुस्तफा निवासी खिवाई थाना सरुरपुर जनपद मेरठ, राजू पुत्र शम्भू निवासी सिहानी चुंगी गली नं0-09 थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद, आफताब पुत्र फैजुद्दीन निवासी इस्लाम नगर थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद, वकील पुत्र इकरामुद्दीन निवासी मौ0 जाफर कॉलोनी कस्बा व थाना मसूरी जनपद ग़ाज़ियाबाद एवं इसराइल पुत्र शेरू निवासी निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद के रुप में हुई हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, लूटा गया सामान, बाइक व एक छोटा हाथी बरामद बरामद हुआ है। इनके द्वारा अगौता क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन बुलंद बायो गैस प्लांट में अपने साथियो के साथ मिलकर डकैती की घटना कारित की गयी थी। अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.