अश्लील वीडियो प्रसारित कर ब्लैकमैल करने का आरोप, एसपी ने आरोपी को गिरफ्तार करने का दिया आदेश

मीरापुर। कस्बा निवासी एक महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म कर वीडियो बनाने तथा अश्लील वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी महिला को ब्लैकमैल कर पांच लाख रूपये की डिंमाड की। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मीरापुर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि वर्ष 2022 में उसके व्हाट्सअप पर अज्ञात नंबर से मैसिज आया तथा बाद में युवक ने स्वंय को गाजियाबाद का बताया। इसके बाद इनके बीच बातें होने लगी। आरोप है कि जून 2024 में आरोपी  युवक उसे धोखे से जंगल ले गया तथा वह पर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
महिला का आरोप है कि आरोपी युवक तभी से उसे ब्लैकमैल करता आ रहा है। महिला ने बताया कि सितंबर 2023 में उसकी देहरादून निवासी युवक से शादी हो गई तो आरोपित उस पर पति को तलाक देने का दबाव बना रहा। आरोप है कि 10 दिन पूर्व आरोपी ने पांच लाख रूपये की मांग की तथा मांग पूरी नहीं होने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी थी।
महिला ने बताया कि आरोपी ने मांग पूरी नहीं होने पर उसके रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर पर उक्त अश्लील वीडियो प्रसारित कर दी है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

 

गिरफ्तार करने के आदेश
एसपी देहात आदित्य बंसल ने तुरंत मामले का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के  निर्देश दिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.