मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट
रामराज।थानाक्षेत्र के समाना उर्फ रामराज में स्थित किसान के घेर से अज्ञात चोरों ने बंद कमरे की विंडो तोड़कर कमरे में रखा लगभग 6 कुंतल गेहूं चोरी कर लिया वही घेर में ही पड़ा लगभग 40 किलो लोहा भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
रामराज निवासी किसान मदनपाल चौहान का रामराज थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई सड़क में एक घेर है जिसमें किसान अपने खेती से संबंधित उपकरण तथा गेहूं इत्यादि रखता है। इसी घेर में बने कमरे में किसान ने बीज के लिए गेहूं रखा हुआ था। मंगलवार की देर रात को अज्ञात चोर किसान के घेर में घुसे तथा कमरे की विंडो तोड़कर कमरे में रखा लगभग 6 कुंतल गेहूं चोरी कर ले गए। वही घेर में ही पड़ा लगभग 40 किलो लोहा भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। बुधवार सुबह होने पर जब किसान घेर में पहुंचा तो चोरी की घटना का पता लगा। किसान ने रामराज थाने पर पहुंचकर रामराज थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया है। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं होने से क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति भारी रोष है।