आतिशी होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल ने रखा था प्रस्ताव

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वो दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद   आगामी विधानसभा चुनाव तक दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को बनाया गया है. ये फैसला विधायक दल की बैठक लिया गया है.

आपको बता दें कि विधायक दल की बैठक से पहले सोमवार (16 सितंबर) को दिल्ली के सीएम आवास पर पीएसी की बैठक हुई थी. इस बैठक में मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, आतिशी समेत आम आदमी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. जिसके बाद कुछ संभावित नामों पर चर्चा की गई, इसके बाद इन नामों की लिस्ट को मंगलवार (17 सितंबर) को विधायक दल की बैठक में पेश किया गया. जिसके बाद ये फैसला लिया गया.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने इस्तीफा देने के ऐलान करते हुए दिल्ली की जनता पर भरोसा जताया और कहा था कि यदि जनता उन्हें ईमानदार मानती है तो दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत देकर जनता उन्हें फिर एक बार जिताएगी.

कौन हैं आतिशी?
आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. बता दें कि आतिशी पहले भी शिक्षा मामलों पर मनीष सिसोदिया की सलाहकार की भूमिका निभा चुकी हैं. केजरीवाल और सिसोदिया के जेल जाने के बाद उन्हें शिक्षा मंत्री की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. पार्टी में बेदाग छवि है और केजरीवाल की अनुपस्थिति में उन्होंने बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. पार्टी में सभी सदस्यों ने भी आतिशी के नाम पर सहमति जताई. इसी वजह से केजरीवाल ने आतिशी को यह जिम्मेदारी सौंपी है.

42 साल की आतिशी मार्लेना दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से साल 2020 से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं. वह साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने आतिशी को पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन BJP के गौतम गंभीर ने उन्हें शिकस्त दी थी.

दिल्ली में पलीबढ़ी और नई दिल्ली के पूसा रोड स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल से हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आतिशी ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन किया. आतिशी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से 2003 में चेवेनिंग स्कॉलरशिप पर इतिहास में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की. साल 2005 में वह रोड्स स्कॉलर के रूप में मैग्डलेन कॉलेज, ऑक्सफोर्ड गई. साल 2013 में आतिशी आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. साल 2020 के चुनावों के बाद उन्हें गोवा इकाई के लिए AAP का प्रभारी बनाया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.