सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने रखा एक दिवसीय उपवास
बदायूँ मालवीय आवास गृह में आप ने रखा द्वितीय शुक्रवार को एक दिवसीय उपवास
बदायूँ।आज आप सांसद सजंय सिंह जेल में तानाशाही सरकार के खिलाफ एक दिवसीय उपवास पर है ।उनके समर्थन में बदायूँ मालवीय आवास गृह में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रान्तीय आवाहन पर जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह जी के नेतृत्व में द्वितीय शुक्रवार को एक दिवसीय उपवास रखा कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह ने कहा कि देश मे मोदी सरकार ने एक अघोषित आपातकाल की स्थिति पैदा कर दी है ये जिस तरह से जनता की आवाज उठाने पर विपक्षी सांसदों पर फर्जी मुकदमें निलंबन किया जा रहा है, ये बहुत शर्मनाक और चिंतनीय विषय है | आप सांसद संजय सिंह जी को राजनैतिक द्वेष के चलते षणयंत्र कर मोदी की तानाशाही सरकार ने जेल में रखा है | सजंय सिंह जी की रिहाई की मांग को लेकर आप ने जिले से लेकर दिल्ली तक आंदोलन किए एवं पर्चा वितरण के माध्यम से जनसमर्थन जुटाया है और सजंय सिंह शेर है । उनकी ईमानदारी और उनके संघर्ष के लिए हम सब उनके साथ आखिरी सांस तक खड़े हैं ।
इसके बाद सभी कार्यकर्ताओ ने भारत माता की जय के नारे लगाये और फ़ोटो की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देते हुए तानाशाही सरकार से संघर्ष करने की शक्ति मांगी ।
भूदेव सिंह जिलाध्यक्ष , राकेश सोलंकी जिला उपाध्यक्ष, अभिषेक सिंह सोशल मिडिया प्रभारी,अमर सिंह शाक्य ,अरुण पाल,सुनील कुमार एवं विधान सभा अध्यक्ष ,ओमपाल सिंह यादव आदि कार्यकर्ता साथी की उपस्थिति रही |
दिनांक -05-01-2024
भूदेव सिंह
जिलाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी